Black Section Separator

KBC 15: 1 करोड़ रुपये जीतने वाले जसकरण के हाथ आए सिर्फ इतने पैसे!

Black Section Separator

अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) की होस्टिंग वाला टीवी वाले क्विज शो 'कौन बनेगा करोड़पति' (Kaun Banega Crorepati 15) में जाने का सपना लगभग हर शख्स देखता है

Black Section Separator

Kaun Banega Crorepati 15 winner: हाल ही में हॉट सीट पर पंजाब के जसकरण सिंह पहुंचे, उन्होंने एक करोड़ रुपये की प्राइज मनी अपने नाम की.

Black Section Separator

KBC winner को टैक्स कटने के बाद कितने पैसे आते हैं खाते में?

Black Section Separator

KBC winner को टैक्स कटने के बाद कितने पैसे आते हैं खाते में?

Black Section Separator

KBC शो में बेशक यही दिखाया गया है कि जसकरण सिंह (Jaskaran Singh) ने एक करोड़ रुपये जीते हैं

Black Section Separator

लेकिन टैक्स कटने के बाद Jaskaran Singh के हाथ में कितने पैसे इस बारे में कम ही लोगों को जानकारी होती है.

Black Section Separator

तो आपको हम बता दें कि KBC शो में कितनी प्राइज मनी जीतने पर उनके विनिंग अमाउंट में से कितना टैक्स काटा जाता है.

Black Section Separator

एक करोड़ रुपये जीतने पर KBC विनर के हाथ में आता है इतना अमाउंट

Black Section Separator

कौन बनेगा करोड़पति 15वें सीजन' में एक करोड़ रुपये जीतने वाले जसकरण सिंह (JASKARAN SINGH) की प्राइज मनी में से 30 फीसदी टैक्स देना पड़ेगा

Black Section Separator

इसके बाद जितना टैक्ट कटा है उस पर जसकरण को 10 फीसदी सरचार्ज लगेगा. इसके बाद 4 फीसदी इस पर सेस भी देना होगा. इसको कुल किया जाए तो JASKARAN SINGH के एक करोड़ रुपये में से 34.32 लाख रुपये टैक्स लगेगा, और 65.68 लाख रुपये हाथ में मिलेंगे.

Black Section Separator

Thanks for Reading!

Next: TVS ने जो किया अब तक कोई नहीं कर सका! Bike में दिया कार वाला फीचर