Hero ने पेश की सस्ती e-Bike; सिंगल चार्ज में चलेंगी 240 किमी, बार बार बैटरी चार्ज करने की झंझट खत्म!
E-Bike की डिमांड को देखते हुए देश के सबसे बड़ी टू व्हीलर निर्माता कंपनी Hero MotoCorp इलेक्ट्रिक बाइक और स्कूटी बनाने के लिए मैदान में कूद पड़ी है।
Hero MotoCorp का सबसे ज़्यादा बिकने वाली बाइक Splendor का अब इलेक्ट्रिक अवतार को उतारा है।
अब देखना दिलचस्प होगा कि Hero Splendor e-Bike की कीमत कितनी होगी और इस बाइक की माइलेज कितनी होगी।
Hero MotoCorp, भारत की सबसे बड़ी दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी, अपनी सबसे लोकप्रिय बाइक, Hero Splendor को Electric Bike के रूप में पेश करने जा रही है।
इसके लिए Hero Splendor बाइक में दो अलग अलग बैटरी पैक देने जा रही है। एक तो आपको 4kwh का बैटरी पैक होगा वहीं दूसरा 8kwh के बैटरी पैक के साथ होगा।
हीरो स्प्लेंडर Electric Bike की बैटरी और मोटर (Motor) के बारे में बता दें कि इस Bike के लिए महाराष्ट्र स्थित कम्पनी GOGOA1 इलेक्ट्रिक किट तैयार करती है।
कंपनी ने Electric Hero स्प्लेंडर में 4kwh क्षमता का एक फिक्स्ड बैटरी पैक दिया है।
कंपनी ने इस बाइक में एक्स्ट्रा स्टोरेज स्पेस दी है, जिसमें आप 2kWh की एक बैटरी पैक और लगा सकते हैं। ऐसा करने से आपकी बाइक की रेंज में 50% तक इज़ाफ़ा हो सकता है।
इस पैक में यह खासियत है यदि आप चाहें तो किसी भी समय इसे एक्स्ट्रा स्टोरेज वाली 2kWh पावर की बैटरी को बाइक से निकाल कर चार्ज कर सकते हैं।
4kwh क्षमता की बैटरी पैक से आपको 120 km की रेंज और 6kwh के बैटरी के साथ आपको 180 km का रेंज मिलेगाी, यदि वहीं आप 8kwh बैटरी पैक को चुनते है तो आपको 240 km की रेंज मिलेगी।
Electric Hero Splendor बाजार में कब तक आएगी यह कह पाना मुश्किल है, हालांकि आधिकारिक तौर पर Hero MotoCorp कंपनी की ओर से भी कोई जानकारी नहीं मिली है।
Thanks for Reading!
Next: TVS ने जो किया अब तक कोई नहीं कर सका! Bike में दिया कार वाला फीचर