G Marimuthu Death: ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘जेलर’ (Jailer) के एक्टर जी मारीमुथु का हार्ट अटैक से आज निधन हो गया.
Jailer Actor G Marimuthu Death: दिल का दौरा पड़ने से निवह कथित तौर पर सुबह 8:00 बजे एथिरनीचल नाम के अपने टेलीविजन Show के लिए डबिंग करते समय अचानक बेहोश होकर गिर गए
Jailer Actor G Marimuthu Death: उन्हें फौरन पास के एक प्राइवेट हॉस्पिटल ले जाया गया लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें तब तक मृत घोषित कर दिया
तमिल एक्टर-डायरेक्टर जी मारीमुथु को हाल ही में रजनीकांत की ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘जेलर’ में देखा गया था.
तमिल एक्टर-डायरेक्टर जी मारीमुथु को हाल ही में रजनीकांत की ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘जेलर’ में देखा गया था.
तमिल एक्टर-डायरेक्टर जी मारीमुथु ने मणि रत्नम, वसंत, सीमान, और एसजे सुर्या जैसे प्रमुख निर्देशकों के साथ काम किया।
उन्होंने अपने सौपने को अपनी मेहनत और संघर्ष से पूरा किया और फ़िल्म इंडस्ट्री में अपनी एक अद्वितीय पहचान बनाई।
Thanks for Reading!
Next: KBC 15: 1 करोड़ रुपये जीतने वाले जसकरण सिंह के हाथ आए सिर्फ इतने पैसे!