भारत (Bharat) में यूनिफाइड पेमेंट इंटरफेस (UPI) सिस्टम से लेनदेन काफी तेजी से बढ़ा है
अभी तक आप यूपीआई (UPI) से किसी को भी भुगतान करने के लिए आपके बैंक खाते में पैसा होना जरूरी है।
लेकिन बहुत जल्द ही आप अपने खाते में पैसा नहीं होने पर भी UPI से भुगतान कर पाएंगे।
RBI (भारतीय रिजर्व बैंक) ने अपने यूनिफाइड पेमेंट इंटरफेस (UPI) सिस्टम में लेन-देन के लिए बैंकों द्वारा दिया गया प्री-एप्रूव्ड क्रेडिट लाइन को मंजूरी दे दी है।
आरबीआई (RBI) से मंजूरी मिलने के बाद अब यूपीआई (UPI) में लेन-देन के लिए बैंकों की तरफ से जारी प्री-अप्रूव्ड लोन सर्विस को जोड़ दिया जाएगा।
इस पैसे का इस्तेमाल आप जरूरत पड़ने पर UPI से भुगतान के लिए कर पाएंगे। इसके तहत आप जितनी राशि खर्च करेंगे, उतने पर हीं बैंक आपसे ब्याज वूसलेगा।
खबरें व्हाट्सएप पर पाने के लिए अभी हम से जुड़े!
Credit Line on UPI: यूपीआई क्रेडिट लाइन के तहत बैंक आपकी क्रेडिट हिस्ट्री (Cibil score) और प्रोफाइल देख कर हीं कर्ज की सीमा तय करेगी।
किस तरह आप इस क्रेडिट लाइन (Credit Line) सेवा का उठा पाएंगे फायदा
आपको Credit Line सुविधा का लाभ उठाने के लिए अपने बैंक को आवेदन देना होगा। इसके बाद बैंक यह सुविधा आपके खाते के साथ जोड़ देंगे।
Thanks for Reading!
Next: चांद पर आया भूकंप? Chandrayaan 3 में कैद हुई ‘प्राकृतिक घटना’, जांच में जुटा ISRO